आपदा पर मीडिया की भूमिका पर जिला प्रशासन सोलन द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने कार्यशाला की अध्यक्षता की । इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने आपदा में मीडिया की भूमिका बचाव व किस तरह से विश्वसनीय जानकारियों से लोगों को भयभीत होने से बचाया जाये सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस दौरान आपदा के दौरान देखी गई कमियों को भी मीडिया कर्मियों ने उजागर किया व प्रशासन ने उसे सुधारने का आश्वासन दिया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि समर्थ कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन पर मीडिया के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 35 मीडिया कर्मियों ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया एंव प्रशासन की भूमिका व कमियों बारे चर्चा करना रहा । व इस कार्यशाला से पत्रकारों सहित प्रशासन को भी लाभ होगा।