जनवरी 19, 2026 5:36 अपराह्न
27
सी-डॉट को सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन के लिए स्कोच पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया
टेलीमैटिक्स विकास केंद्र-सी-डॉट को उसके सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन के लिए स्कोच पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया है। संचार मंत्रालय ने बताया कि यह पुरस्कार 104वें स्कोच शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया। सम्मेलन का विषय संसाधन विकसित भारत था। सी-डॉट का सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन एक आपदा और आपातकालीन मंच...