दिसम्बर 19, 2025 6:04 अपराह्न दिसम्बर 19, 2025 6:04 अपराह्न
80
भारतीय तटरक्षक बल के अदम्य श्रेणी के तीव्र गश्ती पोत अमूल्य को गोवा में किया गया शामिल
भारतीय तटरक्षक बल- आईसीजी की नई पीढ़ी के अदम्य-श्रेणी के तीव्र गश्ती पोत के तीसरे पोत, अमूल्य को आज गोआ में सेवा में शामिल किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गोआ शिपयार्ड लिमिटेड- जीएसएल द्वारा स्वदेश निर्मित, 51 मीटर लंबे इस पोत में 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी घटक हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह आत्मन...