जनवरी 23, 2026 4:18 अपराह्न
13
गाजा और मिस्र के बीच राफा चौकी कुछ ही दिनों में फिर से खुल सकती है
गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा चौकी कुछ ही दिनों में फिर से खुल सकती है। इस चौकी के खुलने से गाजा में युद्ध के बाद राहत कार्यों के चलते मानवीय सहायता पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। गाजा के अंतरिम प्रशासन के प्रमुख अली शाथ ने कहा कि यह चौकी अगले सप्ताह "दोनों दिशाओं में" खुलने की उम्मीद है। हालांकि ...