जनवरी 17, 2026 9:35 पूर्वाह्न
12
हैदराबाद: तेलंगाना ड्रोन महोत्सव के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ड्रोन की रेसिंग देखकर लोग रोमांचित हुए
हैदराबाद में कल तेलंगाना ड्रोन महोत्सव के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ड्रोन की रेसिंग देखकर लोग रोमांचित हो गए। यह राज्य में इस तरह का पहला सार्वजनिक आयोजन था, जो ड्रोन पायलटों और प्रौद्योगिकी प्रशंसकों को एक साथ लाया और गाचीबोवली के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में जुटे परिवारों को प्...