जनवरी 5, 2026 6:51 पूर्वाह्न जनवरी 5, 2026 6:51 पूर्वाह्न
3
गोवा में प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप का जलावतरण करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गोवा में प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप का जलावतरण करेंगे। यह तटरक्षक बल का स्वदेश में निर्मित पहला पोत है। लगभग 115 मीटर लंबे इस पोत का साठ प्रतिशत से अधिक हिस्सा स्वदेशी उपकरणों से बना है। चार हजार दो सौ टन के इस पोत की गति 22 समुद्री मील प्रति घंटे से भी अधिक है ...