दिसम्बर 13, 2025 6:39 अपराह्न दिसम्बर 13, 2025 6:39 अपराह्न
2
दक्षिण चीन सागर में चीनी तटरक्षक की जल तोप कार्रवाई, तीन फिलीपीनी मछुआरे घायल
फिलीपीन तटरक्षक बल ने आज बताया कि विवादित दक्षिण चीन सागर के एक उथले क्षेत्र में चीनी तटरक्षक जहाजों द्वारा जल तोपों से पानी बरसाने के नतीजे में तीन फिलीपीनी मछुआरे घायल हो गए और दो नौकाओं को भारी नुकसान पहुंचा। मनीला में तटरक्षक बल ने कहा कि कल सबीना शोअल के पास लगभग दो दर्जन फिलीपीनी मछली पकड़ने व...