दिसम्बर 28, 2025 9:44 अपराह्न दिसम्बर 28, 2025 9:44 अपराह्न
74
सूर्या करिश्मा तामिरी ने विजयवाड़ा में 87वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का खिताब जीता
विजयवाड़ा में 87वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में सूर्या करिश्मा तामिरी ने महिला सिंग्ल्स का खिताब जीत लिया। सूर्या करिश्मा ने फाइनल में तन्वी पात्री को हराया। महिला डब्ल्स में शिखा गौतम और अश्विनी भट के ने प्रिया देवी कोंजेंगबन और श्रुति मिश्रा को खिताबी मुकाबले में हराया। उधर, पुरु...