ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 में, एच.एस. प्रणॉय, आयुष शेट्टी और थारुण मन्नेपल्ली पुरुष सिंगल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। वर्ष 2023 में इस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे प्रणॉय ने पहले दौर में योहानेस सौत मार्सेलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के आठवीं वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से होगा।
आयुष ने कनाडा के सैम युआन को 21-11, 21-15 से हराया। वर्ष 2023 के विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता, आयुष का सामना अगले दौर में जापान के चौथी वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका और कनाडा के शियाडोंग शेंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
इस बीच, थारुन मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन पर 21-13, 17-21, 21-19 से जीत हासिल की। मन्नेपल्ली का अगले दौर में मुकाबला चीनी ताइपे के पांचवीं वरीयता प्राप्त लिन चुन-यी से होगा।