ऑस्ट्रेलिया में बेगा ओपन स्क्वॉश के फाइनल में, आज भारत की अनाहत सिंह का मुकाबला मिस्र की दूसरी वरीयता प्राप्त हबीबा हानी से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह मिस्र की नूर खफागी को हराकर फाइनल में पहुंची हैं।
अनाहत 18 स्पर्धाओं में 12 पीएसए खिताब जीत चुकी हैं।