मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 1:53 अपराह्न | Australia | Student Visa

printer

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों के लिए विद्यार्थी वीजा शुल्क 710 डॉलर से बढ़ाकर 1600 डॉलर किया

 

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों के लिए विद्यार्थी वीजा का शुल्क दोगुने से अधिक करते हुए 710 डॉलर से बढ़ाकर 1600 डॉलर कर दिया है। इस निर्णय से ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना बना रहे लाखों भारतीय छात्रों पर प्रभाव पड़ेगा। इस फैसले से छात्रों में आक्रोश है।

एक महत्‍वपूर्ण बदलाव में अब समुद्री वीज़ा आवेदनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका अर्थ है कि आवेदकों को अब ऑस्ट्रेलिया से नहीं बल्कि विदेश से वीज़ा आवेदन जमा करना होगा। इससे अस्थायी स्नातक, आगंतुक और समुद्री क्रू वीजा वाले लोग अब ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान छात्र वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 1 जुलाई से अस्थायी स्नातक वीजा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु सीमा 50 से घटाकर 35 वर्ष कर दी है। कनाडा, न्यूजीलैंड, अमरीका और ब्रिटेन की तुलना में ऑस्ट्रेलिया का वीजा आवेदन शुल्क सबसे अधिक है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला