मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:40 अपराह्न | Attack_on_thermal_power_station | Kiev | Russia

printer

रूस के कीव क्षेत्र में ताप विद्युत उत्पादन केंद्र पर हमले से विद्युत और गैस आपूर्ति बाधित

रूस की सेना ने कीव क्षेत्र में एक ताप विद्युत उत्पादन केंद्र पर रात भर हमले किए। इससे आज स्थानीय विद्युत और गैस आपूर्ति बाधित हो गई।

 

यूक्रेन की बिजली कंपनी ने पुष्टि की है कि कई क्षेत्रों में विद्युत केन्‍द्रों को निशाना बनाया गया। अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई।

 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी यूक्रेन के विद्युत केंद्रों पर हमले की पुष्टि की है। कीव क्षेत्र के गवर्नर मायकोला कलाश्निक ने कहा कि हमले से गैस ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गई। वर्ष 2022 के बाद से रूस ने यूक्रेन के विद्युत केन्‍द्रों को बार-बार निशाना बनाया है।