मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 8:55 अपराह्न | Dubai

printer

दुबई में CBSE स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुबई में शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्‍त अरब अमीरात में केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों में अटल टिंकरिंग लैब के शुभारंभ किया। उन्‍होंने इसे विदेश के युवा विद्यार्थियों में नवाचार और कौशल को बढावा देने में महत्‍वपूर्ण कदम बताया। 
केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय और दुबई उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र द्वारा आयोजित समारोह का आयोजन भारत के महावाणिज्‍य दूतावास में किया गया था। घाप वृक्षारोपण, एक पेड मॉ के नाम के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह निरंतरता और विकास का प्रतीक है। सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्‍ता, सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय और उत्कृष्टता केंद्र के निदेशक डॉ रामशंकर ने बोर्ड की वैश्विक पहल का अवलोकन प्रस्तुत किया। दुबई में भारतीय उच्‍च विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रस्‍तुति में विद्यार्थियों ने ओडिशा के रंग और परंपराएं पेश की। इस समारोह में संयुक्‍त अरब अमीरात के दो सौ 25 से अधिक प्रधानाचार्यों और स्‍कूल के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं 21 देशों के सीबीएसई मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों ने वर्चुअल माध्‍यम से कार्यक्रम में भागीदारी की। 
संयुक्‍त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने भारत की वैश्विक शिक्षा पहुंच को सशक्‍त बनाने में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की। अपने मुख्‍य भाषण में श्री प्रधान ने राष्‍ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने इन संस्‍थानों को भारत की राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाने का आग्रह किया। दुबई में भारत के महावाणिज्‍य दूत सतीश कुमार सीवन के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 
इस कार्यक्रम में अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग की कार्यक्रम निदेशक दीपाली उपाध्‍याय और नई दिल्‍ली के आर के पुरम स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब पर विशेष सत्र आयोजित किये गये।