कैरेबियाई द्वीप में आये तूफान बेरिल से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान के कारण कैरेबियाई द्वीपों पर बहुत अधिक क्षति हुई है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि चौथी श्रेणी का तूफान एक सौ 55 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से जमैका की ओर बढ रहा है। तूफान केंद्र ने चेतावनी दी है कि विध्वंसकारी तूफान की तेज हवाएं, प्राण-घातक तूफ़ान और विनाशकारी लहरें आज केमैन द्वीपों और जमैका के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती हैं।
अनुमान व्यक्त किया गया है कि 12 इंच तक की बारिश भी हो सकती है। तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम की वापसी में और देरी हो सकती है। टी-ट्वेंटी विश्व चैंपियन टीम को अपने परिजनों और बोर्ड के सदस्यों के साथ कल शाम लौटना था।