अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से लौटे प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज कोलकाता जायेंगे। वे भारतीय अंतरिक्ष भौतिकी केंद्र में हाई स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे। श्री शुक्ला संग्रहालय का दौरा करेंगे और संस्थान में अपने नाम पर बने मंडप का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे “अंतरिक्ष में मेरा अनुभव- अंतिम सीमा” शीर्षक से आयोजित परिचर्चा में भाग लेंगे।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो. डॉ. संदीप चक्रवर्ती, नासा के वैज्ञानिक डॉ. जयदीप मुखर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस परिचर्चा में शामिल होंगे। शुभांशु शुक्ला ने इस वर्ष 26 जून को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचकर इतिहास रचा था। वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस आए थे।