मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 14, 2025 11:50 पूर्वाह्न | Assam | ChiefMinister | independenceday

printer

असम: मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा कल सुबह नौ बजे गुवाहाटी में खानापाड़ा में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे

असम सरकार ने कल होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा कल सुबह नौ बजे गुवाहाटी में खानापाड़ा में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। राज्‍य के अन्‍य मंत्री विभिन्‍न जिलों में झंडा फहराएंगे।

79वें स्‍वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राज्‍य में तैयारियां जोरों पर हैं। प्रतिबंधित उग्रवादी गुट उल्‍फा के राज्‍य में पूर्ण बंद के आह्वान और लोगों से स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्‍कार करने की उसकी अपील को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्‍य में विभिन्‍न संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।