अगस्त 15, 2025 11:49 पूर्वाह्न | Assam | HimantaBiswaSarma | independenceday

printer

असम: मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने स्वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली

असम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह गुवाहाटी में वेट्रेनरी प्लेग्राउंड में आयोजित हुआ। मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍व सरमा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि असम देश में सबसे तेजी से विकसित हो रहे तीन राज्‍यों में से एक है।

 

राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति में महत्‍वपूर्ण सुधार हुआ है और उनकी सरकार के साढे चार वर्ष के कार्यकाल में कहीं कोई हिंसा नहीं हुई।

 

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि समर्पण कर चुके 11 हजार से अधिक उग्रवादियों का पुनर्वास हो चुका है और एक लाख 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार अगले वर्ष तक राज्‍य में बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक के लिए प्रतिबद्ध है।

 

मुख्‍यमंत्री ने असम को पूरे समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया। 

 

राज्‍य के सभी जिला मुख्‍यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्‍साह के साथ मनाया गया।    

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला