मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 7:26 अपराह्न | ArunachalPradesh | GlobalTigerDay | Pakke Tiger Reserve

printer

अरुणाचल प्रदेश: पक्के टाइगर रिजर्व ने मनाया वैश्विक बाघ दिवस

 

अरुणाचल प्रदेश में, पक्के टाइगर रिजर्व ने आज वैश्विक बाघ दिवस मनाया। इसका उद्देश्य बाघ संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास और वन्यजीव संरक्षण में शामिल समर्पित कर्मियों की पहचान करना था।

    पक्के वन्यजीव अभ्‍यारण्य और टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्सव की शुरुआत वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के संदेश के साथ हुई। उन्‍होंने  कहा कि असम के नामेरी राष्‍ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके में आज सवेरे मोटरसाईकिल रैली भी निकाली गई।

    उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ कैमरा ट्रैप पुरस्कार, सबसे ईमानदार कर्मचारी और सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले एंटी-पोचिंग कैंप श्रेणी के तहत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।