अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि प्रदेश के राजस्व में हर वर्ष वृद्धि हो रही है। ईटानगर में उपायुक्तों के दो दिवसीय सशक्त अरुणाचल सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने यह बात कही। सत्ता के विकेंद्रीकरण की वकालत करते हुए श्री खांडू ने कहा कि एक बार सुधार को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सभी उपायुक्तों के साथ सम्मेलनों का एक और दौर आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में छह विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रत्येक विषय को शासन और विकास के विशिष्ट आयामों को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनमें सुंदर अरुणाचल, समृद्ध अरुणाचल और शिक्षित अरुणाचल शामिल थे।