अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कल सिक्किम के गंगटोक में 13वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी उपस्थित थे। इस दौरान श्री खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर ने पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट, पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के पर्यटन को घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक एकीकृत पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित करना है।