मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 28, 2025 5:30 अपराह्न | Art and Culture Minister | Kapil Mishra

printer

कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने चौहान स्मारक’ और महरौली के किला राय पिथौरा का दौरा किया

दिल्ली के कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने आज ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक’ और महरौली के किला राय पिथौरा का दौरा किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि रख-रखाव के अभाव के कारण इन सांस्‍कृतिक धरोहरों की हालत जर्जर है।

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2002 में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सम्‍मान में इस सांस्कृतिक परिसर का निर्माण किया गया था परंतु इसके बाद यहां कोई अन्य गतिविधि नहीं हुई। उन्‍होंने रेखांकित किया कि यह भारत और राजधानी के इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण स्‍थल है जिसे निश्चित तौर पर दिल्‍ली सरकार आगे लेकर जाएगी।