मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 11:37 पूर्वाह्न | Ashwini Vaishnaw | Indian Railways | Mahakumbh | Prayagraj

printer

प्रयागराज से लगभग 4.5 करोड़ यात्रियों ने ट्रेनों के माध्यम से यात्रा की: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

 
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। प्रयागराज जंक्शन पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज से लगभग 4 करोड़ 50 लाख यात्रियों ने ट्रेनों के माध्यम से यात्रा की। उन्होंने बताया कि रेलवे ने पिछले ढाई वर्ष से इस पर काम किया है और लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि महाकुंभ के लिए 21 से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि इसकी योजना बनाते समय यात्रियों की सुगम यात्रा पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
 
 
श्री वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ का सफल आयोजन जीआरपी, पुलिस, आरपीएफ और रेलवे सहित विभिन्न निकायों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का महाकुंभ भारत की आस्था और एकता का परिचय था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला