महाराष्ट्र में आज सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 1 लाख से ज़्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। नांदेड़ की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव भी हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक आज 11 बजे तक करीब 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी, सुशील कुमार शिंदे, आशीष शेलार जैसे वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के अलाावा सचिन तेंदुलकर, रितेश देशमुख जैसी मशहूर हस्तियों ने भी आज अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सबसे ज़्यादा 30 प्रतिशत मतदान हुआ है और मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ में 11 बजे तक सबसे कम 13 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 1:50 अपराह्न
महाराष्ट्र में 11 बजे तक करीब 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ
