महाराष्ट्र साइबर विभाग ने कहा है कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी के सिलसिले में यूट्यूबर समय रैना को एक और समन भेजा जाएगा। मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए रैना को 18 फरवरी को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए।
इससे पहले, रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से अनुरोध किया था कि वह इस समय अमरीका में हैं और 17 मार्च के बाद ही भारत लौट पाएंगे, इसलिए उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए।
साइबर सेल ने रैना के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए बयान व्यक्तिगत रूप से ही दर्ज कराने को कहा है।