जुलाई 12, 2024 11:15 पूर्वाह्न | Amarnath Yatra | Jammu & Kashmir

printer

अमरनाथ तीर्थयात्रा एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ

अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 4 हजार 434 श्रद्धालुओं का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह 165 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। जत्थे में 3 हजार 330 पुरुष, 915 महिलाएं, 28 बच्चे, 133 साधु और 28 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से 1 हजार 721 श्रद्धालु सुबह 3 बजे बालतल आधार शिविर और 2 हजार 713 तीर्थयात्री 3 बजकर 55 मिनट पर पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जहां से वे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।