मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 5:20 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में साहित्‍य, समाज सेवा और सांस्‍कृतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार की घोषणा

महाराष्‍ट्र में साहित्‍य, समाज सेवा और सांस्‍कृतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार आज घोषित कर दिए गए। इस वर्ष प्रसिद्ध लेखिका प्रोफेसर आशालता काम्‍बले, लेखक शाहू पटोले और पत्रकार सुकन्‍या शांता को पद्मश्री दया पवार स्‍मारक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा।

 

इसके अतिरिक्‍त अरुणा सबाने को उनकी आत्‍म कथा सूर्य गिळणारी मी के लिए बालूता पुरस्‍कार दिया जाएगा।

 

ये पुरस्‍कार 20 अक्‍टूबर को मुंबई के माटूंगा में लोकशाहीर सम्‍भाजी भगत की अध्‍यक्षता में एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे।