चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव की तारीख का ऐलान करने के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नगर निगम और महानगर होने के कारण रायपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं होगी। इस विधानसभा सीट पर तेरह नवंबर को मतदान होगा। श्रीमती कंगाले ने बताया कि अट्ठारह से पच्चीस अक्टूबर तक नामांकन भरा जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र में दो सौ तिरपन मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से दस संगवारी मतदान केंद्र, पांच आदर्श मतदान केंद्र और पांच युवा मतदान केंद्र होंगे। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं, तहसीलदार राकेश देवांगन और अतिरिक्त तहसीलदार विनोद कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।