आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन0 चंद्रबाबू नायडू ने आज अमरावती में राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में बिजली क्षेत्र पर श्वेत पत्र जारी किया। आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने लोगों से ट्रयू अप, फ्यूल सरचार्ज और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी जैसे विभिन्न तरीकों से अत्यधिक शुल्क वसूला था। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं पर 45 प्रतिशत शुल्क बढ़ा दिया गया है और इस फैसले से 53 लाख करोड़ लोगों को नुकसान हुआ है। श्री नायडू ने कहा कि पिछले पांच साल में बिजली कंपनियों का कर्ज 79 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वे शुल्क नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और बिजली क्षेत्र को सही तरीके से चलाने के लिए केंद्र सरकार की सहायता लेंगे।