आंध्र प्रदेश: रम्‍पचोड़वरम के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 7 नक्‍सलवादी मारे गए

आंध्र प्रदेश के रम्‍पचोड़वरम के वन क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में छह से सात नक्‍सलवादी मारे गए है। आंध्र प्रदेश के खुफिया अपर महानिदेशक महेश चन्‍द्र लड्डा ने मीडिया के माध्‍यम से शेष माओवादियों से समर्पण करने को कहा है।

अपर महानिदेशक ने कहा कि नक्‍सलवादी छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना से आंध्रप्रदेश में आने का प्रयास कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। 17 और 18 नवम्‍बर को नक्‍सलवादियों के खिलाफ अभियान में अल्‍लुरी सीताराम राजू जिले में हुई मुठभेड़ में कुख्‍यात नक्‍सलवादी मादवी हिडमा और पांच अन्‍य मारे गए थे।

श्री लड्डा ने कहा कि हाल की कार्रवाई में एनटीआर, कृष्‍णा, एलुरू, काकीनाडा और कोनसामा जिलों से 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सभी कार्रवाई में पूरा एहतियात बरता गया कि  आम लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचे। नक्‍सलवादियों से बड़ी संख्‍या में हथियार और विस्‍फोटक बरामद किए गए हैं।

खुफिया अपर महानिदेशक ने यह भी बताया कि कल हुई मुठभेड़ में कुछ माओवादी जंगल में भाग निकलने में कामयाब रहे। उनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें नियुक्‍त की गई हैं।