नवम्बर 12, 2025 7:36 अपराह्न | hydrogenhubs | jitendrasingh

printer

देश में चार हाइड्रोजन केंद्रों के विकास पर 4 अरब 85 करोड़ रुपये का निवेश : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि हाइड्रोजनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला प्रदर्शित करने के लिए चार अरब 85 करोड़ रुपये के कुल निवेश से देश भर में चार हाइड्रोजन केन्‍द्र विकसित किये जा रहे हैं। आज नई दिल्ली में हरित हाइड्रोजन पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में वैश्विक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा अब केवल पर्यावरणीय विकल्प का विषय नहीं है, बल्कि राष्ट्र के विकास के लिए एक आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक अनिवार्यता है। उन्होंने  कहा कि भारत का स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन कार्यक्रम एक सहयोगी मॉडल के माध्‍यम से संचालित हो रहा है जो भविष्य में इसके स्थायी समाधान के लिये सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत को एक साथ लाएगा। डा. सिं‍ह ने कहा कि देश न केवल स्वच्छ प्रौद्योगिकी अपनाएगा, बल्कि उनका आविष्कार करेगा, उनका नेतृत्व करेगा और अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ता से दुनिया को प्रेरित करेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई एक लाख करोड़ रुपये की विकास और नवाचार योजना गहन तकनीक और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को गति प्रदान करेगी।