मालदीव और नेपाल सहित लगभग 30 सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरे का उद्देश्य निगम शासन और ठोस कचरा प्रबंधन की कार्यप्रणाली को समझना था।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम शासन को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सतत विकास, जनसहभागिता और नवाचार को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन एक प्रमुख चुनौती है और इसके समाधान के लिए नगर निगम ने स्रोत स्तर पर कचरे का वैज्ञानिक लैंडफिल प्रबंधन, वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाएं तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस दौरे से प्रतिनिधिमंडल कार्यप्रणाली को बेहतर समझ पाये होंगे और हम भी भविष्य में आपके देशों की श्रेष्ठ प्रणालियों से समझ सकेंगे।