राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान, आम जनता के लिए इस महीने की 16 तारीख से 15 सितम्बर तक खुला रहेगा। 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में अमृत उद्यान का ग्रीष्मकालीन वार्षिक भ्रमण विधिवत आरंभ होगा। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पहली बार विशेष रूप से इसे खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा साथ ही 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर अमृत उद्यान शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा।
अमृत उद्यान में आम लोगों का प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा। राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट और गेट नंबर 35 के बाहर स्थित कियोस्क से अमृत उद्यान में प्रवेश की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।