मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 30, 2024 9:59 पूर्वाह्न | Public Debt | United States

printer

अमरीका का शासकीय ऋण पहली बार 35 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ

 
अमरीका के कोष विभाग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह शुक्रवार को संघीय सरकार का कुल बकाया शासकीय ऋण पहली बार बढ़कर 35 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया। इस आंकड़े को प्रत्‍येक कार्य दिवस की समाप्ति पर पिछले कार्य दिवस के आंकड़ों से तुलना करके अपडेट किया जाता है। सिर्फ सात महीने पहले अमरीका का शासकीय ऋण दिसंबर 2023 के अंत में 34 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुआ था। दिसम्‍बर 2023 के तीन महीने पहले अमरीका का शासकीय ऋण 33 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक आंकड़े को पार गया था।