अमरीका के कोष विभाग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह शुक्रवार को संघीय सरकार का कुल बकाया शासकीय ऋण पहली बार बढ़कर 35 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया। इस आंकड़े को प्रत्येक कार्य दिवस की समाप्ति पर पिछले कार्य दिवस के आंकड़ों से तुलना करके अपडेट किया जाता है। सिर्फ सात महीने पहले अमरीका का शासकीय ऋण दिसंबर 2023 के अंत में 34 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुआ था। दिसम्बर 2023 के तीन महीने पहले अमरीका का शासकीय ऋण 33 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक आंकड़े को पार गया था।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 9:59 पूर्वाह्न | Public Debt | United States
अमरीका का शासकीय ऋण पहली बार 35 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ
