अमरीका के लॉस एंजलिस में जगंलों में लगी आग तेज हवाओं से और भड़क गई है और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। दक्षिणी कैलीफोर्निया के क्षेत्रों तक भी आग फैल गई है और आंधी चलने से आग बुझाने के प्रयास बेअसर होते जा रहे हैं।
कल वेनतूरा काउंटी में भी आग लगी और तेज हवाओं के कारण आग फैलने का खतरा बढ गया है।
इस बीच, हॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियोज़ ने लॉस एंजलेस में लगी आग के पीडितो को राहत देने के लिए लाखों डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है। इस सहायता से कैलीफोर्निया अग्निशमन विभाग और रैड क्रॉस जैसी राहत संस्थाओं को धन उपलब्ध कराया जाएगा।