अमरीका में भारतीय मूल के काश पटेल ने आधिकारिक तौर पर संघीय जांच ब्यूरो-एफबीआई के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ले ली है। सीनेट ने उनकी नियुक्ति 51-49 वोटों के साथ मंजूरी दी, जिसमें दो रिपब्लिकन ने उनके विरोध में मतदान किया। काश पटेल ने क्रिस्टोफर रे का स्थान लिया, जिन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन में इस्तीफा दिया था।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने काश पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस भूमिका में अब तक के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी साबित होंगे लेकिन पटेल को डेमोक्रेट्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
उनका मानना है कि श्री पटेल के माध्यम से ट्रंप के विरोधियों को निशाना बनाया जाएगा लेकिन श्री पटेल ने संविधान को बरकरार रखने का वादा करते हुए इन दावों का खंडन किया है।