अमरीका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी में कड़ाके की ठंड के पूर्वानुमान के कारण कैपिटॉल रोटुन्डा इंडोर में आयोजित किया जाएगा। श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए कहा कि पूरे देश में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया।
उत्तरी अमरीका के अधिकांश भागों में कडाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि उत्तरी ग्रीन लैण्ड के ऊपर असामान्य स्थिति बनने के कारण दक्षिण दिशा की ओर मौसम बदलने की स्थिति बनी हुई है।