मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2024 9:17 पूर्वाह्न | America | Donald Trump | US President

printer

अमरीका: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अधिकारिक तौर पर नामांकित किया गया

 
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व अ‍मरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अधिकारिक तौर पर नामांकित किया गया है। कल रात मिलवॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के प्रतिनिधियों से बहुमत हासिल करने के बाद उनका नामांकन अधिकारिक हो गया। 2016 में जीतने और 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन से हारने के बाद यह श्री ट्रंप का लगातार तीसरा नामांकन है। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव इस वर्ष नवंबर महीने में होने जा रहा है। श्री ट्रंप ने घोषणा की कि ओहियो के सीनेटर जे. डी. वांस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक पूर्व वैंचर कैपिटलिस्ट और आत्मकथा हिलबिली एलेजी के लेखक हैं। सीनेटर वांस को चुनकर श्री ट्रंप ने यह दिखा दिया है कि वे अगले चुनाव में पेंसिलवेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन जैसे मिडवेस्ट के मुख्य राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पिछले सप्ताह शनिवार को श्री ट्रंप की एक रैली में हुई गोलीबारी के बाद श्री वांस का चयन अशांत चुनाव अभियान के समय में हुआ है।