अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अमेलिया वाल्वरडे को सीनियर भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया है। कोस्टा रिका की मूल निवासी 39 वर्षीय वाल्वरडे तुर्की के अंताल्या स्थित भारतीय शिविर में शामिल हो गई हैं। जहां भारतीय टीम मार्च में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 की तैयारी कर रही है।
Site Admin | जनवरी 21, 2026 11:50 पूर्वाह्न
सीनियर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच बनीं अमेलिया वाल्वरडे