मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 18, 2025 2:03 अपराह्न

printer

चमोली जिले के भराड़ीसैंण विधानसभा में कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूरी

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानभवन में कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विधानसभा भवन परिसर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है और विधानसभा परिसर व मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। पुलिस बल के साथ ही पीएसी के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।

 

 

 

यातायात व्यवस्था को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्य पूरे कर लिए गए हैं। विधानसभा परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार मानसून सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए आज गैरसैंण-भराड़ीसैंण पहुंचे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला