आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में, कल रात 9.30 बजे “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग” विषय पर चर्चा प्रसारित करेगा। इसमें मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरक्षित गोस्वामी और योग थेरेपी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ईश्वर एन. आचार्य भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता विशेषज्ञों से योग के विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछ सकेंगे। ये प्रश्न हमारे टेलीफोन नंबर 011-2342 1050 और 011-2331 4444 पर पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे नंबर 92890 94044 पर भी प्रश्न भेज सकते हैं। यह प्रसारण हमारी वेबसाइट https://www.newsonair.gov.in और हमारे यू ट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध होगा।