अगस्त 3, 2024 12:45 अपराह्न | Akashvani | Music Festival

printer

आकाशवाणी संगीत समारोह आज से शुरू

 

आकाशवाणी संगीत समारोह आज नई दिल्‍ली में आकाशवाणी परिसर में शुरू हो रहा है। दो दिन के इस समारोह का आयोजन आकाशवाणी के रंग भवन में शाम साढे पांच बजे से होगा। पंडित राजेन्‍द्र प्रसन्‍ना, पंडित जयतीर्थ मेवुन्‍दी और पंडित विश्‍व मोहन भट्ट सहित देश के जाने-माने संगीतज्ञ आयोजन में अपनी प्रस्‍तुतियां देंगे। दिल्‍ली के अतिरिक्‍त आकाशवाणी समारोह का आयोजन अलग-अलग दिवसों पर हैदराबाद, पटना, जम्‍मू, शिलांग, इम्‍फाल, कटक, बंगलुरू, भोपाल, चेन्‍नई और रॉची सहित विभिन्‍न शहरों में किया जा रहा है। लोक सेवा प्रसारक के आदर्शों पर संस्‍थापित आकाशवाणी देश के सांस्‍कृत‍िक विरासत के सरंक्षण और विविध संस्‍कृति‍ को सशक्‍त बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।