मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 7:57 अपराह्न | Air quality in delhi | Delhi pollution

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम पांच बजे तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्‍यूआई तीन सौ एक दर्ज किया गया। इस बीच, प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में एंटी-स्मॉग गन के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

 

वायु गुणवत्ता सूचकांक की श्रेणी में शून्‍य से 50 के बीच का सूचकांक अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सूचकांक को मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 450 के बीच के सूचकांक को गंभीर माना जाता है।