मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 8:16 अपराह्न | AIIMS DELHI

printer

एम्स ने नई दिल्ली में ग्रासरूट-ग्रेविटी स्टेंट रिट्राईवर सिस्टम फॉर रीपरफ्यूजन ऑफ लार्ज वेसल ऑक्लूजन ट्रायल का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ने आज नई दिल्ली में ग्रासरूटग्रेविटी स्टेंट रिट्रीवर सिस्टम फॉर रीपरफ्यूजन ऑफ लार्ज वेसल ऑक्लूजन ट्रायल का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। स्टेंट रिट्रीवर एक ऐसा चिकित्सकीय उपकरण है जिसका उपयोग रक्त के थक्कों को हटाने के लिए किया जाता है। एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख, डॉक्टर शैलेश गायकवाड़ ने कहा कि यह पहल स्ट्रोक से जुड़ी बिमारियों का उपचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी और इससे उपचार लागत मे कमी आएगी।