जुलाई 29, 2024 8:54 अपराह्न | Delhi Police | Independence Day | kites and manjha

printer

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली पतंग और मांझे की बिक्री से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध मांझे के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली पतंग और मांझे की बिक्री से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध मांझे के खिलाफ शहर में विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध चाइनीज मांझे की 50 चरकी जब्त की गई हैं। पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर एक परामर्श भी जारी किया है। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह लोगों के साथ ही जानवर और पक्षियों के लिए भी जानलेवा है।