कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नई दिल्ली में किसानों की शिकायतों के समाधान के संबंध में बैठक की। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बैठक के दौरान खाद, बीज, कीटनाशक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान पोर्टल से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की गई।
श्री चौहान ने कहा कि शिकायतों के समाधान के लिए निश्चित समय-सीमा निर्धारित की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिकायतें ज्यादा समय तक लंबित न रहें।
उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत पर कार्रवाई तब तक बंद नहीं की जानी चाहिए जब तक कि किसान पूरी तरह संतुष्ट न हो जाएँ। श्री चौहान ने अधिकारियों को उन राज्यों की पहचान करने के निर्देश दिए जहाँ शिकायतें ज़्यादा हैं लेकिन कार्रवाई में देरी हो रही है।