मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 8, 2024 11:48 पूर्वाह्न | Elections | Emmanuel Macron | France | France Election

printer

फ्रांस में संसदीय चुनाव के मतदान बाद सर्वेक्षणों में त्रिशंकु संसद का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया

फ्रांस में संसदीय चुनाव के मतदान बाद सर्वेक्षणों में त्रिशंकु संसद का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। दूसरे दौर के मतदान में वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट को अधिकांश सीटें मिलने की संभावना है। सर्वेक्षण में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यपंथी एंसेंबल गठबंधन दूसरे स्थान पर जबकि धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली को तीसरे स्थान पर बताया गया है। सर्वेक्षणों के अनुसार, किसी भी गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना नहीं है।

मतदान बाद सर्वेक्षणों के अनुसार वामपंथी न्‍यू पॉपुलर फ्रंट को 175 से 205 सीटें, राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मध्‍यपंथी गठबंधन को 150 से 175 सीटें और मारिन लीपेन की दक्षिणपंथी नेशनल रैली को 115 से 150 सीटें मिलने की संभावना है।

प्रधानमंत्री गैब्रियल अट्टल ने कहा है कि वे राष्‍ट्रपति मैक्रों के मध्‍यपंथी गठबंधन की हार के बाद इस्तीफा दे देंगे।

नेशनल असेंबली या निचले सदन की 577 में से 501 सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान हुआ। 76 सीटों का फैसला मतदान के पहले चरण में हो चुका है।