अफ़ग़ानिस्तान ने पक्तिका, खोस्त और कुनार प्रांतों में पाकिस्तानी हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है। इस हमले को संप्रभुता का उल्लंघन और सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन बताया है।
अफ़ग़ान सरकार के अनुसार कल रात खोस्त के एक रिहायशी इलाके में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में नौ बच्चों सहित दस नागरिक मारे गए।
वहीं, कुनार और पक्तिका में अलग-अलग हवाई हमलों में चार नागरिक घायल हो गए। सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उचित समय पर आवश्यक प्रतिक्रिया दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार यह हमला रात में हुआ और इसमें एक स्थानीय व्यक्ति के घर को निशाना बनाया गया। इस हमले से सीमा पर बढ़ती शत्रुता की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।