पाकिस्तानी पक्ष के निवेदन और दबाव डालने पर अफगानिस्तान गहराती शत्रुता और घातक झडपों के बीच आज शाम संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपने सभी बलों को किसी प्रकार के उल्लंघन या हमला नहीं होने तक संघर्ष विराम का पालन करने के निर्देश दिए।
इससे पहले दिन के समय अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी बलों ने एक बार फिर आज सुबह स्पिन बोल्डक में अकारण हमले किए हैं। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इसके जवाब में अफगान बलों ने कई पाकिस्तानी सेनिकों को मार गिराया और उनकी चौकियों, हथियारों और सैन्य टैंकों पर कब्जा जमा लिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस हमले में लगभग 12 अफगानी नागरिक मारे गए हैं और 100 सौ अधिक लोग घायल हुए हैं। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानी बल जवाबी कार्रवाई करने का बाध्य हुए।
इससे पहले आज संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों के बीच सीमा पर झडपों को लेकर चिंता व्यक्त की। अफगानिस्तान में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक रिचर्ड बेनेट ने कहा कि वे कई नागरिकों के हताहत होने को लेकर चिंतित हैं। संघर्ष के कारण लोगों को अपने घरों को छोडने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
पिछले सप्ताह पाकिस्तानी बलों ने अफगान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हवाई हमले किए। इसके जवाब ने अफगानिस्तान के बलों ने डूरंड लाइन के कई स्थानों पर हमले किए। अफगानिस्तान के बलों ने लगभग 20 पाकिस्तान की चौकियों पर कब्जा जमा लिया, 58 सैनिकों को मार गिराया और लगभग 20 को घायल कर दिया।