मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 4:27 अपराह्न | Afghanistan | vehicleaccident

printer

अफ़ग़ानिस्तान: एक से अधिक वाहन दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक वाहन के खड्ड में गिरने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा कल दोपहर दारयम ज़िले में चालक की लापरवाही के कारण हुआ। वाहन में एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले, कल पूर्वी ग़ज़नी प्रांत में एक कार और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक अन्य व्‍यक्ति घायल हो गया। यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए चालक ने 12 यात्रियों को कार में बिठा लिया। कार की क्षमता केवल पांच लोगों की थी।