मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 7 से 11 तक लेटरल एंट्री के माध्यम से दाखिला मिल सकेगा

उत्तराखंड के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अब कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं तक की रिक्त सीटों पर पार्श्व प्रवेश यानि लेटरल एंट्री के माध्यम से दाखिला मिलेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।

 

अब तक इन विद्यालयों में केवल कक्षा 6 में ही प्रवेश की व्यवस्था थी, लेकिन उच्च कक्षाओं में सीटें रिक्त रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है। पार्श्व प्रवेश परीक्षा, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आयोजित करेगी। चयन श्रेष्ठता के आधार पर होगा और रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी।

 

प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का पूर्व कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आयु सीमा नई शिक्षा नीति के अनुरूप तय की जाएगी और आरक्षण राज्य सरकार के नियमों के अनुसार लागू रहेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अब उच्च कक्षाओं की सीटें रिक्त नहीं रहेंगी और योग्य छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।