जून 20, 2024 8:01 अपराह्न | Wheat Stock

printer

देश में गेहूं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध: सरकार

सरकार ने कहा है कि देश में गेहूं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। सरकार ने गेहूं की कीमतों पर कड़ी नजर रखने और देश के उपभोक्ताओं के लिए मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त नीतिगत हस्तक्षेप करने की सलाह दी है।

    आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा के लिए आज गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों की समिति की बैठक हुई। उपभोक्ता मामले , खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि रबी खरीद मौसम 2024 में इस महीने की 18 तारीख तक दो सौ 66 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पिछले वर्ष  2 सौ 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।