उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चमोली के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद शाह हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रुद्रप्रयाग के तिलणी क्षेत्र में डॉ. हसन के वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट में उनके शराब सेवन का उल्लेख है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन, जवाबदेही और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विभाग ने मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने पर यदि आरोप सिद्ध हुआ; तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।