आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर मतदाता सूची से नाम हटवाने का आरोप लगाया है। श्री केजरीवाल ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लगभग 5000 वोटों को कटवाने और 7500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है। अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है।