मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 8:29 अपराह्न | Madhya Pradesh - Naxalites

printer

हॉक-फोर्स के एक विशेष कार्रवाई-दल ने मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में एक कुख्‍यात महिला-नक्‍सली को गिरफ्तार किया

हॉक फोर्स के एक विशेष कार्रवाई दल ने मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में एक कुख्‍यात महिला नक्‍सली को गिरफ्तार किया है। उसे छुडाने के लिए नक्‍सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया। इस महिला नक्‍सली की गिरफ्तारी पर 14 लाख का ईनाम था। बालाघाट मंडल रेंज के महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि हत्‍या सहित इस महिला नक्‍सली पर छह मामले दर्ज है।

 

    इस महिला नक्‍सली के पास से एक पिस्‍तौल मैगजीन और कुल्‍हाडी के अतिरिक्‍त अन्‍य वस्‍तुएं भी बरामद की गई है।